31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Namo Bharat Train: बिहार को जल्द मिल सकती है एक और नमो भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट पर होगा परिचालन

Namo Bharat Train: गया से अयोध्या के बीच शुरू होने जा रही नमो भारत रैपिड रेल बिहार को आधुनिक, तेज और किफायती परिवहन सेवा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगा. पढे़ं पूरी खबर…

Namo Bharat Train: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे जल्द ही गया से अयोध्या के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत करने जा रहा है. यह ट्रेन बिहार को मिलने वाली दूसरी नमो भारत रैपिड रेल सेवा होगी. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना और लंबी दूरी की यात्रा को तेज, आरामदायक और किफायती बनाना है. कुल 408 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह सेवा पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान के लक्ष्य के तहत शुरू की जा रही है. खास बात यह है कि इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित होंगे, लेकिन सभी एसी होंगे जिससे यात्रियों को ठंडी और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

टाइम टेबल और परिचालन

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) चलेगी. गया से यह सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी और 11:00 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. वहीं वापसी की यात्रा शाम 5:00 बजे अयोध्या से शुरू होकर रात 11:00 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 16 वातानुकूलित कोच होंगे, जिससे यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित हो सकेगा. यह सेवा विशेष रूप से दैनिक यात्रियों और धार्मिक पर्यटकों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है.

स्टॉपेज और किराये की जानकारी

इस रूट पर कई प्रमुख स्टेशन होंगे जिनमें रफीगंज, सासाराम, डीडी उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज, अकबरपुर और गोशाईगंज शामिल हैं. इस सेवा का अनुमानित अनारक्षित एसी किराया ₹500 रखा गया है, जो इसे सभी वर्गों के यात्रियों के लिए एक सुलभ और किफायती विकल्प बनाता है.

जयनगर से पटना तक नमो मेट्रो

बिहार में पहले से जयनगर से पटना के बीच नमो मेट्रो सेवा संचालित हो रही है. यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा जैसे स्टेशनों से होकर गुजरती है. गया से अयोध्या तक की नई सेवा इस पहल को और मजबूती देगी और राज्य के रेलवे नेटवर्क को आधुनिक रूप देने में मदद करेगी.

ALSO READ: Bihar School: प्रारंभिक विद्यालयों में अब इस तरह जाएगा प्रश्न पत्र, शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel