पटना. विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री आवास जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर चर्चा हुई. इसमें विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया की गयी. खासकर 2020 की हारी कुछ सीटों पर नये उम्मीदवारों को टिकट दिया जा सकता है. वहीं कुछ पुराने उम्मीदवारों का टिकट भी कट सकता है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा प्रमुखता से शामिल रहे. इससे पहले बुधवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नामों पर विस्तृत चर्चा की थी. मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में लगभग नाम को अंतिम रूप दे दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

