19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्चर से बिहार में हेरोइन तस्करी में वैशाली के एक दर्जन धंधेबाजों के नाम आये सामने

सिल्चर से बिहार में हेरोइन की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.

संवाददाता, पटना

सिल्चर से बिहार में हेरोइन की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जक्कनपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ ने दो हेराइन तस्करों अमित कुमार व राजू कुमार को करबिगहिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों से जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि इस नेटवर्क में वैशाली के राघोपुर के एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. ये लोग सिल्चर से हेरोइन को राघोपुर लाते हैं और फिर बेचते हैं. इसमें इन्हें काफी मुनाफा होता है. सिल्चर से लाने और फिर उसे बाजार में खपाने के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है. कई साल से यह तस्करी चल रही थी. लेकिन, अब पटना पुलिस के सामने इस नेटवर्क में शामिल राजू और अमित के अलावा आठ और लोगों के नाम सामने आये हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इनमें सिल्चर के हेरोइन सप्लायर एनुल, कलीम व एक अन्य और वैशाली जिले के तेरसिया के चंदन कुमार, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार व मुन्ना कुमार, राघोपुर के रामपुर निवासी हरिकांत कुमार आदि की तलाश है. गिरफ्तार अमित व राजू वैशाली के तेरसिया के गंगाब्रिज के रहने वाले हैं.

राजू, अमित व हरिकांत हेरोईन लाने गये थे सिल्चर

राजू व अमित से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इन दोनों के साथ हरिकांत ने बाइक को हाजीपुर जंक्शन पर लगाया और वहां से गुवाहाटी की ट्रेन पकड़ कर चले गये. इसके बाद सड़क मार्ग से सिल्चर गये और वहां अगरतल्ला लॉज में रुके, जहां हेरोइन सप्लायर एनुल, कलीम व एक अन्य व्यक्ति पहुंचा. उनलोगों से हेरोइन का पैकेट लेने के बाद ट्रेन पकड़ कर पटना जंक्शन पहुंचे, जहां हरिकांत उनलोगों से अलग हो गया. इसके बाद पुलिस ने राजू व अमित को पकड़ लिया. इन दोनों ने पुलिस को यह बताया है कि वहां से हेरोइन लाने के बाद वे लोग मुन्ना, कुंदन, अविनाश को दे देते थे. उसके बाद वे लोग हेरोइन की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर वैशाली व पटना में बेचते थे.

वैशाली के राघोपुर व गंगा ब्रिज थाना इलाके में पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस टीम ने हेरोइन की तस्करी व उसे बिक्री करने में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए वैशाली जिले के राघोपुर व गंगा ब्रिज थाना इलाके में छापेमारी की. लेकिन, सभी फरार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel