19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown In Patna : पटना महावीर मंदिर में आज से खुलेगा नैवेद्यम का काउंटर, जानें ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया…

Lockdown in bihar, पटना. महावीर मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. यहां मंगलवार से नैवेद्यम काउंटर खुला रहेगा, जहां से श्रद्धालु लडडू प्राप्त कर सकेंगे. एक बार फिर सरकार की नीतियों का पालन करते हुए महावीर मंदिर अगले आदेश तक बंद रहेगा. लेकिन, अनलॉक में जिस प्रकार दूकानें खुलीं हुई है, उसी प्रकार नैवेद्यम् (लड्डू) का काउंटर खुला रहेगा.

पटना. महावीर मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. यहां मंगलवार से नैवेद्यम काउंटर खुला रहेगा, जहां से श्रद्धालु लडडू प्राप्त कर सकेंगे. एक बार फिर सरकार की नीतियों का पालन करते हुए महावीर मंदिर अगले आदेश तक बंद रहेगा. लेकिन, अनलॉक में जिस प्रकार दूकानें खुलीं हुई है, उसी प्रकार नैवेद्यम् (लड्डू) का काउंटर खुला रहेगा.

मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं हो पायेगा

यह काउंटर मंदिर के बाहर उत्तर में स्थित है. वहीं, सड़क पर स्थित एक छोटा फाटक खुला रहेगा. इससे मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं हो पायेगा. इस बात की जानकारी न्यास परिषद के सचिव किशोर कुणाल ने दी. उन्होंने बताया कि नैवेद्यम अपने घरों में देवता को चढ़ाने के बाद ही उपभोग में लायें. अगर अर्पितम खरीदते हैं तो यह चढ़ा हुआ प्रसाद है. इसलिए इसे दुबारा नहीं चढ़ायें.

Also Read: Lockdown In Bihar : बिहार में लागू रहेगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में नहीं बरती जाएगी नरमी, जानें पटना सहित तमाम जिलों के बारे में…
कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

नैवेद्यम काउंटर पर आने में जो भक्त असमर्थ होंगे, उनके लिए ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलिवरी की व्यवस्था फिर से शुरू की गयी है. होम डिलिवरी के लिए कम से कम एक किलो नैवेद्यम के मूल्य के बराबर की राशि स्वीकार्य होगी. जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9334468400 पर संपर्क करें और महावीर मंदिर के वेबसाइट https://mahavirmandirpatna.org/online-booking/ पर विजिट कर सकते हैं.

मंदिर का कार्यालय भी खोला गया

मंदिर के बाहर नैवेद्यम काउंटर के पास मंदिर का कार्यालय भी खोला गया है, जिसमें सरकारी निर्देशों के अनुरूप कार्य होगा. इसमें रुद्राभिषेक, सत्यनारायण पूजा आदि के लिए कोई राशि जमा नहीं होगी. क्योंकि इन पर अभी भी निषेध है, लेकिन हनुमानजी के मंदिर में अखंड दीप जलता है, प्रतिदिन सिंदूर-ऋंगार होता है और महामृत्युंजय जप जिसे मन्दिर के अंदर केवल पुजारी करेंगे, उन मदों में भक्त पैसा जमा करा सकते हैं. इसकी जानकारी भी काउंटर पर मिल जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें