26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल आये युवक की गला दबा कर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका

patna news: मसौढ़ी. पालीगंज थाना के मसौढ़ा निवासी अमन राम के 25 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार की रविवार की रात साजिश के तहत गला दबाकर हत्या कर शव को मसौढ़ी थाना के हासांडीह स्थित ईंट भट्ठा के पास फेंक दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मसौढ़ी. पालीगंज थाना के मसौढ़ा निवासी अमन राम के 25 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार की रविवार की रात साजिश के तहत गला दबाकर हत्या कर शव को मसौढ़ी थाना के हासांडीह स्थित ईंट भट्ठा के पास फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की दोपहर पुलिस मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जाता है कि जय प्रकाश पिछले दो साल पूर्व मसौढ़ी थाना के नियामतपुर निवासी धर्मेन्द्र पासवान की पुत्री मुस्कान कुमारी के साथ अंतरजातीय विवाह किया था.

रविवार को रामनवमी पर पत्नी के बुलाने पर वह नियामतपुर स्थित ससुराल आया था और वहां से पत्नी की मौसी के बुलाने पर रात मटन खाने मसौढ़ी थाना के भदौरा गांव स्थित मौसी के घर पत्नी के साथ गया था. आरोप है कि जयप्रकाश कुमार की भदौरा स्थित मौसी के घर पर ही गला दबाकर रविवार की रात हत्या कर दी गयी.

इधर मृतक के पिता अमन राम ने अपने पुत्र की हत्या अंतरजातीय विवाह करने की वजह से एक साजिश के तहत ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बेटे की सास अनिता देवी व पत्नी मुस्कान कुमारी समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस मृतक की पत्नी के साथ उसकी मौसी नंदनी देवी व मौसा बबलू पासवान व मौसा के पिता सरयुग पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दो वर्ष पूर्व किया था अंतरजातीय विवाह

पालीगंज के मसौढ़ा निवासी जयप्रकाश कुमार दो वर्ष पूर्व मसौढ़ी के नियामतपुर निवासी मुस्कान कुमारी के साथ अंतरजातीय विवाह परिवार वालों के विरोध के बावजूद किया था. शादी के बाद उसकी पत्नी मुस्कान पालीगंज के मसौढ़ा स्थित सुसराल गयी और वहां कुछ दिन रहकर मायके आ गयी.

जयप्रकाश बीच बीच में ससुराल आता जाता था. बताया जाता है कि मुस्कान के परिजन को यह कभी अच्छा नहीं लग रहा था कि अतिपिछड़ा होने के बावजूद मुस्कान एक दलित युवक से शादी कर ली है. मृतक के पिता ने आरोप भी यही लगाया है.

एफएसएल की टीम साक्ष्य को ले गयी अपने साथ

इधर एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कुछ साक्ष्य को इकट्ठा ले गयी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी व उसकी मौसी व मौसा के साथ मौसा के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह होना बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel