बाढ़ .बाढ़ के स्टेशन रोड से मुंगेर की किशोरी का अपहरण कुछ लोगों ने उसकी मां के सामने कर लिया. इसे लेकर बाढ़ थाने में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. मुंगेर के शामपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी रेखा कुमारी अपनी नाबालिग पुत्री के साथ झाड़-फूंक कराने के लिए बाढ़ आयी थी. उसे धर्मपुर गांव जाना था. बाढ़ स्टेशन रोड में वह ऑटो पर चढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसे घेर कर बेटी को सरेआम उठा लिया. इस बात की सूचना महिला ने अपने परिजनों को दी. इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता को धमकी भी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. किशोरी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

