संवाददाता,पटना बिहार के सीमावर्ती जिलों में साइबर अपराधियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है.साइबर क्रिमिनल कहीं विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तो कहीं, निवेश में राशि दोगुनी करने के नाम पर आमलोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.साइबर गतिविधियों से जुटाई गयी राशि क्रिप्टो के माध्यम से विदेश भेजी जा रही है.केंद्रीय एजेंसियां इस तरह के साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस की मदद से कार्रवाई करेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है.सूत्रों का कहना है कि एनआइए,सीबीआइ, इडी और बिहार पुलिस की विशेष इकाई सीमावर्ती जिलों में कार्रवाई शुरू कर दी है.सूत्रों का कहना है कि बिहार के पूर्णिया,अररिया और किशनगंज में क्रिप्टो निवेश में राशि दोगुना करने वाला गिरोह सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

