फुलवारीशरीफ. गोणपूरा हाइस्कूल मैदान में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि 4 जून को तीसरी बार भारी बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी जी. ऐसे में पाटलिपुत्र की मतदाता हर जाति वर्ग संप्रदाय के मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे सांसद को चुनकर दिल्ली के संसद में भेजें जो आपकी समस्याओं का निराकरण और समाधान प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर करे. चिराग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आयी तो यह लोग विरासत कर लाने जा रहे हैं जिससे आपकी संपत्ति पर कांग्रेस पार्टी और राजद पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं का कब्जा होने वाला है. आपके पास जो गहने हैं उसे पर 55% कर लगाया जायेगा. चिराग ने कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव जी को भारी बहुमत से विजय बनाकर देश की संसद में भेजना है और देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी जी को बिठाना है. यहां सभा को बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है