पटना सिटी. चोर गिरोह ने बाइपास थाना क्षेत्र में स्थित दो गोदाम को निशाना बनाते हुए लगभग 12 लाख मोबाइल व एक लाख की बैट्री चोरी कर लिया. रानीपुर चकिया स्थित गोदाम से चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये से अधिक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गोदाम के कर्मी राहुल ने दर्ज शिकायत में कहा है कि गोदाम से चोरों ने चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. जो 12 लाख रुपये से अधिक का हो सकता है. पुलिस का कहना है कि गार्ड भी गोदाम में नाइट ड्यूटी पर था. उसे भी कुछ पता नहीं चला. दूसरी ओर बाइपास में ही स्थित गोदाम का शटर तोड़ कर चोर तीन नयी बैट्री चोर कर ले गये. गोदाम के कर्मी रामकृष्णा नगर निवासी विवेक कुमार की ओर से शिकायत दर्ज करायी है. चोरी गयी बैट्री एक लाख से अधिक के होने का अनुमान है. फुटेज में ऑटो लेकर आये चोरों ने बैट्री चोरी की.
बाइक सवार बदमाशों ने दो से झपटा मोबाइल
पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने आलमगंज थाना के बजरंगपुरी निवासी अनमोल सिंह का मोबाइल झपट लिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वो कोचिंग सेंटर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान नहर के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश समीप पहुंचा और हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गया. आलमगंज थाना पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर छानबीन कर रही है. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र मेहंदीगंज चलनी कारखाना के समीप रहने वाले निवासी सागर कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो अगमकुआं होते हुए घर की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान एक युवक रे रास्ते में रोक लिया और गुलजारबाग स्टेशन के पीछे ले जाकर मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है