16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Miss India : पटना की ऐश्वर्या बनीं मिस इंडिया वॉशिंगटन, 13वें ग्लोबल वुमन फेस्टिवल में मिला ताज

Miss India: ग्लोबल वुमन फेस्टिवल अमेरिका का एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जहां महिला नेतृत्व, उपलब्धियों, कला, संस्कृति और सामाजिक प्रभाव का उत्सव मनाया जाता है.

Miss India: पटना. बिहार मूल की ऐश्वर्या वर्मा को मिस इंडिया वॉशिंगटन 2025 के ताज से नवाजा गया है. यह ताज उन्हें 13वें वार्षिक ग्लोबल वुमन फेस्टिवल के दौरान पहनाया गया है. AmPowering की ओर से हर साल ग्लोबल वुमन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. अमेरिका में यह एक प्रमुख महिला-सशक्तिकरण उत्सव है. इस साल ग्लोबल वुमन फेस्टिवल का कार्यक्रम 30 नवंबर को हयात रेजिडेंसी लेक वाशिंगटन, रेंटन में आयोजित हुआ. ग्लोबल वुमन फेस्टिवल एक प्रतिष्ठित आयोजन है. जहां महिला नेतृत्व, उपलब्धियों, कला, संस्कृति और सामाजिक प्रभाव का उत्सव मनाया जाता है. इसी उत्सव के अंतर्गत आयोजित Miss India Washington का आयोजन होता है. राष्ट्रीय स्तर तक उनकी यह यात्रा बिहार के लिए गौरव का क्षण बन गई है.

वॉशिंगटन से पटना तक जश्न

ग्लोबल वुमन फेस्टिवल वॉशिंगटन राज्य की भारतीय मूल की महिलाओं के लिए सबसे प्रतिस्पर्धात्मक और सम्मानित मंचों में से एक है. इसमें राज्य भर से प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगी चरणों से गुजरती हैं, जिनमें व्यक्तित्व, पब्लिक स्पीकिंग, सांस्कृतिक पहचान, आत्मविश्वास, प्रतिभा और सामाजिक प्रभाव शामिल हैं.
इस साल ग्लोबल वुमन फेस्टिवल के तहत बिहार मूल की अमेरिका में रहने वाली एश्वर्या वर्मा को मिस इंडिया वॉशिंगटन चुना गया है. इस जीत के साथ, ऐश्वर्या अब फरवरी में न्यू जर्सी में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के Miss India USA पेजेंट में वॉशिंगटन राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. जहां पूरे अमेरिका से राज्य विजेता Miss India USA 2025 के प्रतिष्ठित ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. उनकी इस सफलता का जश्न वॉशिंगटन की भारतीय समुदाय और पटना में उनके परिवार और शुभचिंतकों ने हर्ष के साथ मनाया.

AI इंजीनियर के रूप में कार्यरत है ऐश्वर्या

पटना से चार वर्ष पूर्व अमेरिका आईं ऐश्वर्या ने यूएसए से अपना मास्टर्स पूरा किया और पिछले तीन वर्षों से AI इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. तकनीकी क्षेत्र में अपने सफल करियर के साथ-साथ वह महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और नेतृत्व-संबंधी पहलों में सक्रिय रही हैं. ऐश्वर्या सामाजिक मंचों पर बालिका शिक्षा, महिलाओं की STEM क्षेत्रों में भागीदारी और नेतृत्व भूमिकाओं में महिलाओं के बढ़ते प्रतिनिधित्व की पुरजोर वकालत करती हैं. अपनी उपलब्धि पर ऐश्वर्या ने कहा कि 13वें ग्लोबल वुमन फेस्टिवल में ताज पहनना उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण था. यह सिर्फ उनकी जीत नहीं है बल्कि यह हर उस लड़की की जीत है, जो बड़े सपने देखती है. वो चाहती हैं कि बिहार की लड़कियां जानें कि वे टेक्नोलॉजी, नेतृत्व और हर निर्णय-निर्माण क्षेत्र में अपनी जगह बना सकती हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel