अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण को मिली मंजूरी पटना. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को सशक्त बनाने एवं उनकी शैक्षणिक स्थिति को बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसमें दो नये छात्रावासों के निर्माण के लिए कुल 14.43 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बेगूसराय में 50 शैय्या वाले अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए 5.58 करोड़ एवं सीतामढ़ी में 100 शैय्या वाले अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 8.85 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. छात्रावासों का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे वे निर्बाध रूप से अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है