Deepak Prakash: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश को टायफाइड हो गया है. डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह भी दी है. कुछ दिनों पहले ही दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली थी. जिसके बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गये थे. दरअसल, दीपक प्रकाश के बिना चुनाव लड़े मंत्री बनने के कारण सवाल खड़े किये जा रहे थे. ऐसे में अब बड़ी खबर है कि उन्हें टाइफाइड हो गया है.
दीपक प्रकाश ने एक्स के जरिये दी जानकारी
दीपक प्रकाश ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘पिछले एक हफ्ते से टाइफाइड से पीड़ित हूं. डॉक्टर ने दवा के साथ बेड रेस्ट की सलाह दी है. नई जिम्मेदारी इतनी बड़ी है कि शरीर को उचित आराम नहीं दे पा रहा हूं. बीमारी से सही रिकवरी नहीं हो पा रही है. अगले 2-3 दिन सरकारी कार्य करता रहूंगा, परन्तु शुभचिंतकों से मिलना थोड़ा कम रहेगा.’

दीपक प्रकाश का वीडियो हुआ था वायरल
इस तरह से दीपक प्रकाश ने टायफाइड होने की जानकारी दी. साथ ही आश्वासन भी दिया कि बीमार होने के बावजूद 2 से 3 दिन तक सरकारी काम करते रहेंगे. दीपक प्रकाश के मंत्री बनने के बाद उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. दरअसल, ऑफिस जॉइन करने के बाद कुछ पत्रकार उनसे बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बातचीत करने से मना किया और कहा था, ‘मेरा समय बर्बाद न करें. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर खरा उतरना है. हमारा हर एक मिनट जनता के विकास और उनके हित में उपयोग होना चाहिए.’
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
मालूम हो, मंत्री बनते ही विपक्ष की तरफ से दीपक प्रकाश जमकर ट्रोल हो रहे हैं. जिसके बाद उनके पिता उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष को करारा जवाब भी दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्ट के जरिये सीएम नीतीश की बातों को याद कर कहा था, ‘आज न जाने क्यों बड़े भाई नीतीश कुमार जी की एक पुरानी बात याद आ गई. सोचा आपसे भी शेयर करूं. कभी नीतीश जी ने कहा था- खाना खाते वक्त मक्खियां भन-भनाएंगी. चिन्ता मत कीजिए. बायें हाथ से भगाते रहिए. दाहिने से खाते रहिए.’

