संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने काइज़ेन: कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब के सहयोग से 29 अगस्त 2025 को एनवीइआइसी, साइंस ब्लॉक में मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन पर छात्र विकास कार्यक्रम आयोजित किया. क्रॉस फिट स्टूडियो की सहभागिता से ज़ुम्बा और जिम्नास्टिक जैसी गतिविधियां करायी गयीं, जिनसे छात्राओं को फिटनेस, विश्राम और तनाव प्रबंधन के महत्व को समझने का अवसर मिला. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. पल्लवी अम्बरीश कुमार, कुमारी प्रिया, डॉ रुचिता मसीह और डॉ कुमारी सोनी के मार्गदर्शन में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

