31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनपुन पंचायत समिति की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार

patna news: मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड परिसर स्थित सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को सदस्यों के हंगामे व प्रदर्शन की वजह से स्थगित कर देना पड़ा.

मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड परिसर स्थित सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को सदस्यों के हंगामे व प्रदर्शन की वजह से स्थगित कर देना पड़ा. आक्रोशित सदस्य बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद सदन से बैठक का बहिष्कार करते हुए निकल गये. प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी व उपप्रमुख मधु कुमारी समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य व मुखिया बैठक में एक बार फिर अंचलाधिकारी को अनुपस्थित देख भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिये. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सदस्यों पर उनका कोई प्रभाव नही पड़ा और वे हंगामा करते हुए सदन से बाहर निकल गये और प्रखंड परिसर के मुख्य गेट पर जाकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान उन्होने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बाबत प्रमुख गुड़िया कुमारी व उपप्रमुख मधु कुमारी, मुखिया सत्येन्द्र दास,पंस सदस्य रामानुज सिंह समेत अन्य सदस्यों का आरोप था कि अंचल कार्यालय पर पूरी तरह बिचौलिया हावी है, कोई भी काम नजराना के बिना नही होता. उनका आरोप है कि कार्यालय में व्याप्त अनियमितता को सदस्यों द्वारा सदन में उठाये जाने के भय से अंचलाधिकारी बैठक में आना नहीं चाहती और सूचना के बावजूद कोई न कोई बहाना बना अपने अधीनस्थ किसी कर्मचारी को बैठक में भेज देती हैं. सदस्यों ने अंचलाधिकारी के मुद्दे पर ही गुरुवार की बैठक का बहिष्कार किया है और उनका सरकार से मांग है कि जब तक सीओ को यहां से हटाया नही जाता है, हमलोग बैठक का बहिष्कार करेंगे. सीओ का क्या है कहना: सीओ ममता कुमारी ने बताया कि कार्यालय के दूसरे काम में व्यस्त रहने की वजह से गुरुवार की दोपहर हम कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि ऐसी संभावना को देख हमने अपने कार्यालय के एक कर्मी को बैठक में जाने के लिये बोल दिया था. सीओ ने बताया कि आज की बैठक में वैसे भी अंचल या राजस्व से संबंधित कोई मुद्दा नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel