Martyr Mohammad Imtiyaz: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात छपरा के जवान मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. कल ही उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. उनकी एक झलक के लिए पूरे गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. तो वहीं, राजधानी पटना में उनके पार्थिव शरीर के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसी बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा यानी कि शहीद मो. इम्तियाज के गांव गड़खा के जलालबसंत के नारायणपुर गांव पहुंचे.
सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान
इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह देश के लिए गर्व करने का समय है. सेवा के जवानों ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया है. गड़खा के इस लाल को सदियों तक याद रखा जायेगा. सरकार द्वारा शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की गई. वहीं, उनके छोटे पुत्र को सरकारी नौकरी दिए जाने, गांव में पक्की सड़क का निर्माण, गांव में शहीद मो. इम्तियाज के नाम का प्रवेश द्वार बनाये जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.
तेजस्वी यादव ने भी की थी मांग
बता दें कि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी छपरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी भावुक दिखे. उन्होंने कहा था कि, जब भारत माता की सुरक्षा की बात होती है तो बिहार के लोग पीछे नहीं हटते हैं. इस दौरान उन्होंने छपरा में शहीद मो. इम्तियाज के नाम पर अस्पताल खोलने की मांग भी थी. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरा कर दिया. इस दौरान तेजस्वी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी फोन पर बात कराई.