फुलवारीशरीफ सोमवार सुबह बेऊर बाइपास इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वयंवर मैरिज हॉल के संचालक संजय यादव को गोलियों से भून डाला. संजय यादव रोज की तरह मॉर्निंगवॉक पर निकले थे. घात लगाये बदमाशों ने तेज प्रताप नगर स्थित स्वयंवर उत्सव हॉल के नजदीक भवानी कमेटी हॉल के पास उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गंभीर रूप से घायल संजय यादव को पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वह भीखा चक निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र हैं. पुलिस के मुताबिक संजय यादव के पेट में लगी गोली निकाल दी गयी. जबकि एक गोली चेहरे से लगकर गले को छेदते हुए बांह में जाकर फंस गयी है. चश्मदीदों के मुताबिक अपराधियों की संख्या तीन थी और उन्होंने करीब दस राउंड फायरिंग की, जिसमें छह से सात गोलियां संजय यादव को निशाना साधकर दागी गयी. बदमाश पहले से संजय की रेकी कर रहे थे और मौका पाकर उन्हें धक्का देकर गिराया और फिर गोलियां बरसाईं. इस दौरान जान बचाने के लिए संजय भागे तो अपराधियों ने खदेड़ कर गोली मार दी. सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार सिंह भी पहुंचे और जांच की. डीएसपी ने बताया कि बदमाश तीन की संख्या में थे और बाइकसे आये थे.
सुबह 6 बजे किसी ने कॉल कर उन्हें बुलाया था
बेऊर थाना के बाइपास तेज प्रताप नगर के पास सोमवार की सुबह करीब सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने मैरेज हॉल के संचालक को फोन कर बुलाया और गोलियां बरसा दी. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि संजय रोज सुबह 8 बजे उत्सव हॉल जाकर लोगों से मिलते-जुलते थे. हालांकि सोमवार की सुबह 6 बजे उनको एक फोन आया. वह मैरेज हॉल में बैठे ही थे कि सिपारा की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आये और संजय पर गोली चलाने लगे. पहली गोली संजय को छू कर निकल गयी और वह गोली चलाने वाले को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक कई गोलियां उनके ऊपर दाग दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है