22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिलीप जायसवाल से लिया कर्ज 5 साल पहले ही चुका दिया, प्रशांत किशोर के आरोप पर मंगल पांडेय का पलटवार

Mangal Pandey: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से लिया 25 लाख रुपये का पूरा लोन उन्होंने पांच साल पहले ही चुका दिया था.

Mangal Pandey: पटना. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा उन पर लगाए आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जिस यूनिवर्सिटी की मान्यता दिलाने की बात पीके कर रहे हैं, उसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं होती है. पांडेय ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से लिया 25 लाख रुपये का पूरा लोन उन्होंने पांच साल पहले ही चुका दिया था.

चेक से हुई है पूरी लेन-देन

मंगल पांडे ने कहा कि आज से करीब 5 साल पहले ही दिलीप जायसवाल से लिया हुआ कर्ज चुकता किया जा चुका है. लोन की पूरी राशि चेक से ली गयी थी और चेक से ही वापस किया गया. जहां तक एंबुलेंस खरीद की बात है, तो उसकी एक प्रक्रिया है. इसके लिए निविदा होती है, जो संबंधित पक्ष होता है, वह निविदा देता है. इसके निष्पादन की भी एक प्रक्रिया है. निष्पादन की प्रक्रिया से यदि कोई सहमत नहीं होता है तो वह न्यायालय जाता है. उन्होंने कहा कि इस खरीद मामले में भी लोग हाई कोर्ट गए हुए हैं. मामला अदालत में है. मैंने विभाग से इस संबंध में जानकारी ली है, अभी तक इसमें कोई भुगतान नहीं हुआ है.

प्रशांत किशोर ने लगाए थे गंभीर आरोप

प्रशांत किशोर ने पांडेय पर दिलीप जायसवाल से पैसा लेकर दिल्ली के द्वारका में फ्लैट खरीदने का आरोप लगाया था. पीके ने दावा किया कि कहा कि 2019 में कोरोना काल में पैसा लिया और अगले साल 2020 में जायसवाल के मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया. इससे उन्हें खुद डिग्री देनेका अधिकार मिल गया. जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने 25 लाख मंत्री मंगल पांडेय के पिता अवधेश पांडेय के खाते में भेजा.

एंबुलेंस खरीद में भी घोटाले का आरोप

प्रशांत किशोर का दावा है कि मंगल पांडेय के पिता ने पैसा मंगल पांडेय की पत्नी एवं अपनी बहू उर्मिला पांडेय के खाते में ट्रांसफर किए थे, जिन्होंने इस पैसे को बिल्डर को दिया. खरीदारी में गवाह भी दिलीप जायसवाल थे. प्रशांत ने एंबुलेंस खरीद में भी घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय के स्वास्थ्य मंत्री रहते टाइप सी एम्बुलेंस 7 लाख अधिक कीमत पर खरीदी गई. वर्ष 2022 में 466 एम्बुलेंस को 19.58 लाख में खरीदा गया, जबकि 2025 में इसी एंबुलेंस को 27.47 लाख में खरीदा गया.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel