संवाददाता,पटना भाकपा-माले के नेता बदलो बिहार महाजुटान रैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में संपर्क यात्रा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं. गांधी मैदान में दो मार्च को आयोजित होने वाली रैली की तैयारी के लिए पिछले एक माह से सभी नेता-कार्यकर्ता लोगों से मिल रहे हैं. लोग गांधी मैदान तक कैसे पहुंचें, इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. पार्टी से जुड़े युवाओं के विंग ने भी लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालयों में भी रैली को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है. पार्टी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे है. जहां लोगों से मिलकर पटना में आने का आग्रह कर रहे है. पार्टी विधायक कार्यकर्ताओं को पटना तक पहुंचाने के लिए अभी से ही जुट गये हैं. माले विधायक पटना में ठहरने से लेकर गांधी मैदान की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पटना में झंडा, पोस्टर, बैनर और स्लोगन लिखे जा रहे हैं. 27 से सभी बड़े नेता पटना पहुंचने लगेंगे : रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 27 फरवरी से पार्टी के सभी बड़े नेता पटना पहुंचने लगेंगे. महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी 27 को पटना पहुंच कर राज्य कार्यालय में बैठक करेंगे और रैली की तैयारी का जायजा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है