पटना. सहकारिता विभाग में मखाना उत्पादन एवं विपणन से संबंधित सहकारी समितियों तथा सहकारी एफपीओ के साथ शुक्रवार को निबंधक सहयोग समितियां इनायत खान ने बैठक की. निबंधक ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी समितियों को अगले 15 दिनों के अंदर बहुराज्यीय सहकारी समिति, नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्टस लि. (एनसीइएल) के साथ जोड़ने का निर्देश दिया गया. 15 दिनों के पश्चात एनसीइएल के किसी वरीय पदाधिकारी को बुलाकर इन समितियों द्वारा तैयार उत्पादों को एक्सपोर्ट मार्केट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया जायेगा. इससे पूर्व समिति के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि मखाना उत्पादक किसानों को प्रारंभ में अधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ती है. जिसकी पूर्ति मखाना की मार्केटिंग करने वाले व्यापारियों द्वारा की जा रही है. जिससे उनके उत्पादों को सही मूल्य नहीं मिल पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है