Mahila Rojgar Yojana: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना को स्वीकृति दी. इस योजना का लाभ किस तरह महिलाओं को मिलेगा, इसे लेकर विस्तार से जानते हैं… दरअसल, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहली किस्त में 10000 रुपये दिए जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव से पहले यह राशि महिलाओं के खाते में भेज दिए जायेंगे. इसके लिए कोई पात्रता नहीं रखी गई है.
हर परिवार की एक महिला को मिलेगा फायदा
इसके साथ ही यह राशि बिहार के हर परिवार की एक महिला को दी जायेगी. इसके साथ ही रोजगार शुरू करने वाली महिलाओं को 6 महीने के बाद 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी. इस योजना को लेकर मुख्य बातें यह है कि-
- योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और पहली किस्त में 10 हजार रुपये मिलेंगे.
- इसके लिए कोई पात्रता नहीं रखी गई है. कोई भी जाति और वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
- सितंबर 2025 में रजिस्ट्रेशन होने के बाद महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद वे रोजगार शुरू कर सकेंगी.
- इसके बाद जो महिलाएं इस राशि से रोजगार शुरू करेंगी, उनका 6 महीने के बाद आकलन किया जाएगा, जिसके बाद जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.
- इसके अलावा राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार भी विकसित किए जाएंगे.
- सरकार की इस योजना से करीब 2.70 करोड़ परिवारों फायदा पहुंचेगा.
सीएम नीतीश ने शुक्रवार को किया था एलान
मालूम हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल शुक्रवार को एक्स अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. साथ ही कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी भी दी गई.

