दानापुर. थाना क्षेत्र के आनंद बाजार पुलिस चौकी के पास मंदिर में लगा लाउडस्पीकर पुलिस द्वारा बंद कराने को लेकर के स्थानीय लोग भड़क गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने रोड जाम कर हंगामा करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस नवरात्र के दौरान आरती करते वक्त भी डिस्टर्ब करती है. इसी वजह से बुधवार को लाउडस्पीकर धीमी गति से बज रहा था. उसके बाद भी पुलिस ने बंद करा दिया. मंदिर में नवरात्र को लेकर के कलश स्थापना की गयी है. पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में हस्तक्षेप से नाराज लोगों ने मंदिर में ही ताला लगा दिया और रोड पर उतरकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचे लोगों को समझाना चाहा लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे, लोगों का आरोप है कि पुलिस बाजार में मंदिर के सामने दुकान खुलवाती है और उससे पैसा वसूलती है. पुलिस चौकी में ही बाजार का सामान रखा जाता है और गोदाम बना दिया गया है. बाद में मंदिर के बुझी लाइट को मंदिर का ताला खुलवाकर चालू काराया गया.
पुनपुन प्रखंड प्रमुख के पति के घर की हुई कुर्की-जब्ती
फुलवारीशरीफ . परसा बाजार थाना क्षेत्र के दो अगल-बगल स्थित मैरिज हॉल में करीब छह महीने पहले पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में पुनपुन प्रखंड प्रमुख के पति शैलेश पटेल और उनके समर्थकों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में न्यायालय ने शैलेश पटेल के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिया था.पटना के मीठापुर स्थित पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की गाड़ी दूसरे मैरिज हॉल के पास खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि इसी विवाद में पुनपुन प्रखंड प्रमुख के पति शैलेश पटेल ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर फायरिंग की थी.
परसा बाजार थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार मंगलवार को पुनपुन में शैलेश पटेल के घर कुर्की की. परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि यह मामला परसा बाजार थाना कांड संख्या 550/24 दिनांक 26.11.24 के तहत दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है