17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: राजद का नये चेहरों पर दांव, लालू यादव ने छह महिलाओं को मैदान में उतारा

Lok Sabha Elections: लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सीवान को छोड़कर राजद ने सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये हैं. पार्टी ने छह महिलाओं को टिकट दिया है.

Lok Sabha Elections: पटना. एक ओर जहां भाजपा और जदयू अपने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है, वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में नये चेहरों पर दांव खेला है. लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने 22 उम्मीदवारों की ताजा सूची जारी की है. इस सूची में कई ऐसे नाम हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी शामिल हैं. लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों की सूची में 6 महिलाओं को भी रखा है, जो बिहार में किसी दल की ओर से महिला को दिये गये मौके में सर्वाधिक है. राजद ने इस बार सात विधायकों को भी लोकसभा के मैदान में उतार दिया है, जिनमें तीन पूर्व विधायकों को उम्मीदवार बनाया गया है. राजद से लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए नेताओं में पांच पूर्व सांसद हैं, जबकि एक राज्यसभा सांसद हैं.

कई नए चेहरे को मौका

राजद ने जिन नए चेहरों को मौका दिया है, उनमें रोहिणी आचार्य सारण से, डॉ. कुमार चंद्रदीप मधेपुरा से, श्रवण कुशवाहा नवादा से, कुमार सर्वजीत पासवान गया (सु.) से, अभय कुशवाहा औरंगाबाद से, चंद्रहास चौपाल सुपौल से, अनिता देवी महतो मुंगेर से, दीपक यादव वाल्मीकिनगर से शामिल हैं. राजद प्रत्याशियों में दो अगड़े सुधाकर सिंह बक्सर और विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला वैशाली से हैं. मधेपुरा से प्रत्याशी बनाए गए डॉ. कुमार चंद्रदीप, पूर्व सांसद डॉ. रामेंद्र कुमार रवि के पुत्र हैं और चंद्रदीप के परदादा कमलेश्वरी प्रसाद संविधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.

सीवान को लेकर मंथन जारी

पहले चरण की चार लोकसभा सीटों के लिए पहले ही सिंबल दे दिया था. पहले चरण में औरंगाबाद में अभय कुमार कुशवाहा, गया में कुमार सर्वजीत, नवादा में श्रवण कुमार कुशवाहा और जमुई मेंअर्चना रविदास को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इनके अलावा बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला को भी सिंबल पहले दे दिया गया था. कुछ सीटों को लेकर राजद का शीर्ष नेतृत्व अंतिम फैसला नहीं ले पा रहा था. कहा जाता है कि लालू यादव इन सीटों पर खास रणनीति से लड़ना चाह रहे हैं. इन सीटों में मधेपुरा, शिवहर और सीवान सीट है. ताजा सूची में मधेपुरा और शिवहर से तो उम्मीदवार दे दिये गये, लेकिन सीवान को लेकर राजद के अंदर अभी भी मंथन जारी है.

हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं लालू यादव

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी और हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने के एलान से पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ी हुई है. यही वजह है कि जब राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की, तो उसमें सीवान को छोड़ दिया गया है. जानकार बताते हैं कि लालू यादव अभी भी हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं. इसलिए लिस्ट से सीवान और अवध बिहारी चौधरी के नाम को हटा दिया गया है. मंगलवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पटना से ही यह एलान करते हुए निकले थे कि मैं टिकट लेकर आ रहा हूं. मुझे टिकट मिल गया है, लेकिन रात होते-होते पता चल गया कि उनका टिकट होल्ड पर रख दिया गया है.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

लवली के आगे आइएएस की पत्नी रितु को उतारा मैदान में

राष्ट्रीय जनता दल ने शिवहर लोकसभा सीट से रितु जायसवाल को टिकट दिया है. उनका सामना बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद से होगा. ऐसे में शिवहर इकलौती सीट है जहां दो महिलाओं के बीच जंग होगी. रितु को उम्मीदवार बनाने के पीछे जानकार एक और तर्क दे रहे हैं. रितु को उम्मीदवार बनाने के पीछे आईएएस कनेक्शन भी है. रितु जायसवाल के पति जहां पूर्व आईएएस हैं, वहीं लवली आनंद के पति आईएएस की हत्या में सजा काटकर जेल से बाहर आये हैं.

राजद उम्मीदवारों की सूची

  • गया- कुमार सर्वजीत
  • नवादा- श्रवण कुशवाहा
  • सारण- रोहिणी आचार्य
  • जमुई- अर्चना रविदास
  • बांका- जय प्रकाश यादव
  • पूर्णिया- बीमा भारती
  • दरभंगा- ललित यादव
  • बक्सर- सुधाकर सिंह
  • सुपौल- चंद्रहास चौपाल
  • पाटलिपुत्र- मीसा भारती
  • वैशाली- विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला
  • औरंगाबाद- अभय कुशवाहा
  • हाजीपुर- शिवचंद्र राम
  • अररिया- शाहनवाज आलम
  • जहानाबाद- सुरेंद्र प्रसाद
  • मुंगेर- अनिता देवी महतो
  • उजियारपुर- आलोक कुमार मेहता
  • सीतामढ़ी- अर्जुन राय
  • मधुबनी- अली अशरफ फातमी
  • वाल्मीकि नगर- दीपक यादव
  • शिवहर- रितुजायसवाल
  • मधेपुरा- कुमार चंद्र दीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें