पटना. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने इस शैक्षणिक वर्ष से दो वर्षीय एकीकृत बीलिब आइएससी – एमलिब आइएससी पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ एक और कदम आगे बढ़ाया है. इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी साइंस पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2025-27 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. यह 13 जुलाई तक जारी रहेगा. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि एकीकृत बीलिब आइएससी-एमलिब आइएससी कार्यक्रम क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. प्रो सिंह ने पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवश्यक स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पाठ्यक्रम से युवाओं को लाभ होगा और यह विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है. सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह समेत पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने नए पाठ्यक्रम के शुरू होने पर खुशी जतायी है.
13 तक आवेदन का मौका:
अभ्यर्थी https://forms.gle/aDMzQ4Vxv3imfhvC8 लिंक के माध्यम से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित प्रवेश परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन 15 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में होगा, जबकि अंतिम रूप से प्रवेशित छात्रों की सूची 21 जुलाई को घोषित की जायेगी. सामान्य, इडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 750 रुपये है. उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में यूआर, ओबीसी, इडब्ल्यूएस के लिए 55% अंकों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित कोई भी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है