विधानसभा सत्र को लेकर भाकपा और माकपा की संयुक्त विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, पटना विधानसभा सत्र के मद्देनजर भाकपा और माकपा की संयुक्त विधायक दल की बैठक हुई. इसमें बेरोजगारी, पलायन, आशा, जीविका, आंगनबाड़ी सहित बिहार में बढ़ रहे अपराध के मुद्दे पर विस में उठाने का निर्णय हुआ . माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार की आमजनता के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. गरीबों के घरों को उजाड़ा जा रहा है. इन्हीं मुद्दों पर मजबूती से सत्र के दौरान प्रदर्शन होगा. भाकपा माले विधायक दल की बैठक: विधानसभा सत्र के मद्देनजर भाकपा माले विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें इस बार विधानसभा में जनांदोलनों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने का निर्णय लिया है. इसमें जीविका, आशा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रसोइयों, विद्युत मानव बल, माइक्रोफाइनेंस से प्रभावित महिलाओं, रात्रि प्रहरी, ग्रामीण चिकित्सकों, लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक उर्दू अनुवादक एवं अन्य मुद्दे शामिल हैं. इन्हीं मुद्दों को एकत्रित किया गया है. इन्हें विधानसभा में उठाकर सरकार से जवाब मांगने की योजना है. बैठक में माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम, सचेतक अरुण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, संदीप सौरभ, गोपाल रविदास, महानंद सिंह, अमरजीत कुशवाहा, एमएलसी शशि यादव, रामबलि सिंह यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है