18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपी मंडल को सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती पर उनके पैतृक गांव मधेपुरा के मोरहो जाकर श्रद्धांजलि दी.

संवाददाता, पटना

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती पर उनके पैतृक गांव मधेपुरा के मोरहो जाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इनकी अध्यक्षता में मंडल आयोग का गठन किया गया और इसे भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सौंपा गया था. वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह की सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की, जिसको लेकर देश के कई सारे हिस्सों में विरोध भी हुआ था. सामाजिक न्याय के पुरोधा थे बीपी मंडल : उपेंद्र कुशवाहा: रालोमो के प्रदेश कैंप कार्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती मनायी गयी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बीपी मंडल जी सामाजिक न्याय के पुरोधा थे. दलितों और पिछड़ों के सामाजिक उत्थान में बीपी मंडल का बड़ा योगदान: मंगनीलाल : राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि देश में जब भी सामाजिक परिर्वतन की बात होगी , दिवंगत नेता बीपी मंडल का नाम गर्व से लिया जायेगा. देश और समाज उन्हें वंचितों का सच्चे हितैषी के रूप में हमेशा याद रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel