पटना.बुद्धा काॅलाेनी थाने के बांसघाट स्थित काली मंदिर से सटी गली में बुधवार की सुबह ठेकेदार उदय कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद महिला नेहा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. नेहा एक वकील की मुंशी है और उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. वह पहले उदय व उसके भाई अजय से जुड़ी थी. लेकिन बाद में आपस में विवाद होने के कारण अलग हो गयी. इस मामले में पुलिस को एक और नामजद रणधीर की तलाश है. वह दूजरा का रहने वाला है और हाल में ही जमानत पर छूटा है. उदय को गोली मारने के समय रणधीर के घटनास्थल पर मौजूद होने की बातें भी सामने आयी हैं. उदय के परिजनों ने नेहा चौधरी व रणधीर को नामजद आरोपी बनाते हुए बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है. नेहा गर्दनीबाग में एसबीआइ बैंक के पास की रहने वाली है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि नेहा को उदय के परिजनों ने नामजद आरोपी बनाया है. इसका पहले उदय व उसके भाई अजय के साथ दोस्ती थी. लेकिन बाद में आपस में विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जक्कनपुर थाने में केस भी दर्ज कराया गया था. नेहा का कई असामाजिक तत्वों से दोस्ती भी होने की बात जांच में सामने आयी है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
कनपटी में सटा कर मार दी गयी थी गोली : बुद्धा कॉलोनी के बांसघाट के समीप अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब 8.45 बजे उदय की कनपटी में गोली सटा कर मार दी थी. उदय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.आइसक्रीम विक्रेता की हत्या का आरोपित भी पकड़ाया
कदमकुआं थाने के रेलवे हंटर रोड स्थित आइसक्रीम विक्रेता पवन कुमार की हत्या के आरोपित हनुमान शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हनुमान शर्मा, पवन कुमार व बादल दोस्त थे. पवन व हनुमान के घर आमने-सामने हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बादल व हनुमान में किसी बात को लेकर काफी बहस हो रही थी. पवन भी वहां मौजूद था. बाद में बादल व हनुमान में मारपीट शुरू हो गयी. इसी दौरान बीचबचाव में पवन शामिल हो गया और बादल की तरफ से वह हनुमान से लड़ने लगा. तीनों के बीच मारपीट हो रही थी कि बादल वहां से भाग गया, जिसके बाद हनुमान ने पवन को ही पीट दिया.इससे पवन के पेट में काफी चोट आ गयी़ बाद में एनएमसीएच में उसकी मौत हो गयी.