Bihar land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत हो रहे इस सर्वेक्षण में अमीन समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. सर्वेक्षण में अमीन की भूमिका काफी अहम होती है. अमीन एक तकनीकी कर्मी होता है जो जमीन की मापी से लेकर सटीक नक्शा तैयार करने तक में अहम भूमिका निभाता है.
कौन होते हैं अमीन ?
अमीन का मतलब है वह व्यक्ति जो भूमि के भूखंडों को मापने और माप के अनुसार नक्शे बनाने में तकनीकी रूप से कुशल हो. अमीन सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्य के लिए सरकार द्वारा अधिकृत व्यक्ति होता है. अमीन भूमि से संबंधित मामलों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाता है और भूमि मालिक को संतुष्ट करता है.
अमीन की जिम्मेदारी
- भूमि सर्वेक्षण कार्य की अधिसूचना एवं घोषणा के बाद संबंधित राजस्व ग्राम में सर्वेक्षण कार्य का प्रचार-प्रसार करना अमीन का काम है.
- खतियान की सहायता से प्रपत्र-5 में विस्तृत जानकारी तैयार करना, खतियान उपलब्ध न होने की स्थिति में जमाबंदी पंजी एवं अन्य अभिलेखों की सहायता लेना भी अमीन का काम है.
- सर्वेक्षण एजेंसी से प्राप्त मानक्शा में मुस्तकिल एवं त्रिसिमाना की पहचान और स्थल के अनुसार नक्शा में सुधार कर ग्राम सीमा का सत्यापन करना भी अमीन की जैममेदारी होती है.
- स्वघोषणा के लिए प्रपत्र-2 का वितरण एवं संधारण, साथ ही प्रपत्र-4 में विवादित एवं गैर सत्यापित भूमि का विवरणी तैयार करना भी अमीन का काम है.
- किस्तवार के दौरान नक्शा में उत्तर-पश्चिम दिशा से खेसरा की संख्या अंकित करना, खेसरा का शत-प्रतिशत सत्यापन भी अमीन का काम है.
- तिथिवार कार्यों को अंकित करते हुए अमीन डायरी भरना, रैयत की वंशावली संधारित करना, खेसरावार याददाश्त पंजी तैयार करना और अनुपस्थित रैयत को पंजी में दर्ज करना भी अमीन की जिम्मेदारी है.
- प्रपत्र-6 में खेसरा पंजी का संधारण. खेसरा पंजी तैयार करने में याददाश्त पंजी, रैयत का स्वघोषणा पत्र, वंशावली, तुलनात्मक एरिया स्टेटमेंट, हवाई एजेंसी से प्राप्त नक्शा आदि की सहायता लेना.
- गैर रैयती भूमि का विवरण तैयार करना, उसे नक्शे में अंकित करना ताकि कोई व्यक्ति उक्त भूमि पर गलत दावा न कर सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले परिवार को कार ने रौंदा, बेटी की मौत, पिता-पुत्र हायर सेंटर रेफर
- प्रपत्र-7 में औपचारिक पंजी तैयार करना, हवाई एजेंसी द्वारा तैयार भू-भाग नक्शा के साथ उसका वितरण तथा प्राप्त आपत्तियों की जांच करना भी अमीन का काम है
- लगान निर्धारण सूची तैयार करना, प्रकाशन और अंत में अधिकार अभिलेख में प्रविष्टि करना भी अमीन का ही काम है.
इसे भी पढ़ें: ‘कुंभ स्नान फालतू और चारा खाना पुण्य?’, लालू यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार