10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल जा रहे जमीन ब्रोकर की गोली मार की हत्या, हथियार लहराते अपराधी फरार

घात लगाये बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम पैदल जा रहे 28 वर्षीय जमीन ब्रोकर व निर्माण कार्य करने वाले नीरज कुमार नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी है.

घात लगाये बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम पैदल जा रहे 28 वर्षीय जमीन ब्रोकर व निर्माण कार्य करने वाले नीरज कुमार नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज में मुसल्लहपुर हाट जाने वाले मोड़ के प्रोफेसर कॉलोनी के पास घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. दो तीन की संख्या में रहे बदमाश पैदल जा रहे 30 वर्षीय नीरज कुमार इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान मौका मिलते ही अपराधियों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली बरसा हत्या कर दी. गोली लगने से खून से लथपथ युवक सड़क पर गिर गया. भीड़भाड़ वाले मुहल्ला में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गयी. अपराधी घटना को अंजाम देकर पैदल ही हथियार लहराते फरार हो गये. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से जख्मी हुए युवक को उपचार के लिए पीएमसीएच लेकर आयी. जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिर पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म हैं. एएसपी शरथ आरएस व थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ हर बिंदु पर तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए छानबीन की. पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास व भागने की दिशा में लगे सीसीटी फुटेज को भी खंगाला है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के कुम्हरार बिस्कोमान कॉलोनी निवासी नीरज के तौर पर हुई है. एफएसएल की टीम को भी मौके आयी है. एएसपी की मानें तो जमीन के विवाद में हत्या हो सकती है. परिजनों से पूछताछ से मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें