21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: बिहार के इस शहर में बनेगा मल्टी लॉजिस्टिक पार्क, इंडस्ट्रियल हब के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

Patna News फतुहा अंचल के जैतिया गांव में मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए 28 रैयतों को लगभग आठ करोड़ रुपये का मुआवजा दिया चुका है.

प्रमोद झा, पटना

Patna News फतुहा अंचल के जैतिया गांव में मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर रैयतों को मुआवजा वितरण हो रहा है. 28 रैयतों को लगभग आठ करोड़ मुआवजा दिया चुका है. मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए 105 एकड़ जमीन की जरूरत है.

इसके लिए 275 पंचाट तैयार हुआ है. पंचाट में शामिल रैयतों को कुल 175 करोड़ मुआवजा देना है. सूत्र ने बताया कि जमीन अधिग्रहण करने के बाद उसे उद्योग विभाग को हस्तांतरित कर दिया जायेगा. मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन पूरी तरह से ग्रीनफील्ड है. इस वजह से बोरिंग, चापाकल आदि स्ट्रक्चर को लेकर रैयतों को उसका मूल्यांकन करते हुए मुआवजा दिया जा रहा है.

इंडस्ट्रियल हब बनने से बढ़ेगा रोजगार

लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड व रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ मिल कर होना है. लॉजिस्टिक पार्क में इंडस्ट्रियल हब बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

जमीन अधिग्रहण से पहले चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना द्वारा कराये गये सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट के अनुसार रोजगार के अवसर बढ़ने व कनेक्टिविटी का विस्तार संबंधित रिपोर्ट मिली थी. इसके बाद से जैतिया इलाके में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हुई.डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जैतिया में इंडस्ट्रियल हब बनेगा.

इसके लिए जमीन अधिग्रहण हो रहा है. रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जा रहा है. बाहर से बड़े-बड़े कॉमर्शियल वाहन आयेंगे. वहां से छोटे वाहनों से शहर में सामान पहुंचेगा. बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होने से ट्रैफिक समस्या नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें