38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के बदले नौकरी: लालू यादव से ईडी ने पूछे ये अहम सवाल, चार घंटे तक पटना दफ्तर में चली पूछताछ

Land For Job: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी केस में उलझे लालू यादव को पटना स्थित ईडी कार्यालय बुलाया गया. जहां चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Land For Job Case: जमीन के बदले नौकरी केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू यादव बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश हुए. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. ये दूसरी बार था जब लालू यादव को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े करीब दर्जन भर सवाल लालू यादव से किए गए. पूर्व रेल मंत्री अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे.

लालू यादव से क्या पूछा गया?

लालू यादव से ईडी के अधिकारियों ने अलग-अलग पदों पर हुई भर्तियों और उनके लालू के परिजनों से संबंधों को लेकर भी सवाल किए. सूत्र बताते हैं कि लालू यादव से यह पूछा गया कि आपकी पत्नी, बेटी और बेटा के नाम जमीन करने वालों के बेटे और भतीजे को रेलवे में नौकरी कैसे मिल गयी.?

ALSO READ: पटना-पूर्णिया फोरलेन एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, 3 घंटे में पूरा होगा सफर, इन जिलों के लिए बनेगा वरदान

लालू से पूछे गए अहम सवाल…

  • राबड़ी देवी के नाम जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद ही संजय रॉय और उसके परिवार के दो सदस्यों को नौकरी कैसे मिली?
  • किरण देवी ने अपनी जमीन महज 3.70 लाख में उनकी बेटी मीसा भारती को क्यों बेची?
  • हजारी राय के भतीजे दिलचंद्र कुमार और प्रेम चंद्र कुमार की नौकरी वेस्टर्न रेलवे में लग गयी?
  • जब राजकुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार से उनकी मुलाकात हुई, उसके बाद ही कैसे उन तीनों को मध्य रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी मिल गयी.
  • महुआबाग निवासी संजय राय ने भी क्यों अपनी 3375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी को ही महज 3.75 लाख रुपए में बेच दी?

लालू-राबड़ी से पूछताछ करने से पहले ईडी अफसरों की किससे हुई मुलाकात?

ईडी ने लालू से पूछताछ करने से एक दिन पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को तलब किया था और दोनों से करीब 4-4 घंटे पूछताछ की थी. सूत्रों का कहना है कि लालू से पूछताछ से पहले इडी के अधिकारियों की टीम पिछले दो-तीन दिन में इस मामले से संबंधित जमीन मालिकों से भी जाकर मिली और पूरी जानकारी ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel