Tejpratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार सुबह अचानक बिगड़ गई. पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया.
बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव सुबह करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचे. इसके बाद करीब दो घंटे तक उनकी जांच चली. डॉक्टरों ने पेट से संबंधित सभी जरूरी जांच कराईं, जिसमें अल्ट्रासाउंड भी शामिल है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट सामान्य आई है और फिलहाल किसी गंभीर परेशानी की बात सामने नहीं आई है.
डॉक्टरों ने तेजप्रताप को दी खान-पान को लेकर सलाह
तेजप्रताप यादव का चेकअप डॉक्टर मराची रंजन ने किया, जबकि अल्ट्रासाउंड डॉक्टर पीयूष द्वारा किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दी हैं और साथ ही खान-पान को लेकर परहेज करने की सलाह भी दी है. चिकित्सकों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से उनकी स्थिति स्थिर है.
तेजप्रताप मंगलवार रात भी गए थे अस्पताल
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार रात भी तेजप्रताप यादव मेडिवर्सल हॉस्पिटल पहुंचे थे, हालांकि उस समय वे खुद मरीज नहीं थे, बल्कि किसी अन्य मरीज को देखने गए थे. बुधवार को जब वे अस्पताल से बाहर निकले तो उनके कंधे पर ऊनी चादर और सिर पर मोटा मफलर बंधा हुआ था, जिससे ठंड और कमजोरी के संकेत साफ दिखे.
तेजप्रताप यादव ने क्या कहा?
इलाज के बाद अस्पताल से बाहर निकलते हुए तेजप्रताप यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नए साल 2026 के लिए सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. तेजप्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ बिहारवासियों के लिए भी नए साल के अच्छे रहने की कामना की.
फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के अनुसार तेजप्रताप यादव को आराम करने और नियमित दवा लेने को कहा गया है. उनकी तबीयत को लेकर समर्थकों में चिंता जरूर दिखी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है.
Also Read: Bihar News: चिराग के जीजा लापता! सांसद अरुण भारती को लेकर जमुई में लगा ऐसा पोस्टर

