Kulharia Raj Parivar: पटना के कोतवाली इलाके के ग्रैंड प्लाजा में शनिवार की सुबह दो बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. भोजपुर जिला में कुल्हड़िया राज परिवार से संबंध रखने वाले विक्रम सिंह, जो स्वर्गीय अजीत सिंह के बड़े बेटे थे. पटना में ग्रैंड प्लाजा की 10वीं मंजिल से नीचे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिवार और पृष्ठभूमि
विक्रम सिंह के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं. उनका परिवार मुख्य रूप से कुल्हड़िया, भोजपुर का रहने वाला है. घटना के दिन विक्रम अपनी पत्नी दीप्ति सिंह के साथ दोस्त नाडाल के फ्लैट आए थे. वहां पहले से नाडाल, हुसैन और रोहित मौजूद थे.
पार्टी के बाद हुई दुर्घटना
सूत्रों के अनुसार, फ्लैट में सभी ने शराब का सेवन किया. विक्रम और उनकी पत्नी नशे की स्थिति में फ्लैट से बाहर निकले. बताया जा रहा है कि फ्लैट से निकलते समय विक्रम अचानक नीचे गिर गए. इस दौरान उनका दोस्त रोहित भी वहीं मौजूद था, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है. नाडाल ने पुलिस को बताया, “मैंने अपने फ्लैट पर पार्टी का आयोजन किया था. विक्रम और उनकी पत्नी हल्का शराब पिए थे. घटना के बाद मैं और हुसैन तुरंत PMCH पहुंचे.”
पुलिस की जांच और कार्रवाई
SDPO लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सुबह 3 बजे पुलिस को सूचना मिली. फिलहाल नाडाल और हुसैन को हिरासत में लिया गया है और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मृतक और आरोपियों के रक्त सैंपल PMCH भेजे हैं. सैंपल से स्पष्ट होगा कि किस हद तक शराब या अन्य मादक पदार्थों का प्रभाव था. जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा.
Also Read: नालंदा में यूपी पुलिस सिपाही पर बदमाशों ने किया हमला, जिम जाते समय मारी गोली

