16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें कौन हैं रामभद्राचार्य को अपशब्द कहने वाली RJD प्रवक्ता कंचना यादव, क्या है पूरा मामला 

Kanchana Yadav on Rambhadracharya: सोशल मीडिया पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो WIFE (वाइफ) का फूल फॉर्म बताते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर RJD प्रवक्ता ने शेयर करते हुए ट्वीट किया है जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Rambhadracharya on WIFE: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर  जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को कई लोगों ने शेयर करते हुए अपनी बातें लिखी. इन सभी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने वीडियो को रिपोस्ट करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज को अपशब्द कहे. 

कौन हैं कंचना यादव ? 

उनके इसी बयान पर आरजेडी प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी बात कही है. कंचना यादव दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस (SCIS) की PhD रिसर्च स्कालर रही हैं. अपने रिसर्च के दौरान वो यूनिवर्सिटी पॉलिटिक्स में छात्र राजद की ओर से एक्टिव रही हैं.   

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज एक वीडियो में बता रहे हैं कि वाइफ मतलब W-Wonderful, I-Instrument, F-For, E- Enjoy यानी हिंदी में पत्नी आनंद का साधन है. विवाहित लोग इसका सही मतलब समझ सकते हैं और अविवाहित लोग या साधु इस पर टिप्पणी न करें नहीं तो झगड़ा हो सकता है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel