8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: पटना जंक्शन से अगवा ढाई साल का सोनू सीतामढ़ी से बरामद, चार बार बिक चुका था मासूम

Patna: पटना जंक्शन से अगवा ढाई साल का सोनू पांच दिन बाद सीतामढ़ी से बरामद हुआ. मासूम को पहचान छिपाने के लिए मुंडन करा दिया गया था. उसे चार बार बेचा गया. GRP की तत्परता से बच्चा सुरक्षित मिला, दो आरोपी गिरफ्तार हुए.

Patna: 28 जून की दोपहर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर भीड़ में खोया एक मासूम ढाई साल का बच्चा अब पांच दिन बाद सीतामढ़ी के एक गांव से मिला. उसका नाम सोनू है, मां राधा देवी की गोद से झपटा गया था. एक ऐसा कांड, जो ना सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है बल्कि इंसानियत को भी शर्मिंदा करता है.

सौदेबाजी की चपेट में बचपन

जांच में खुलासा हुआ है कि सोनू को अगवा करने के बाद दो-दो दलालों ने उसे बेचने का खेल खेला. पहली बार उसे दीनानाथ ने खरीदा, जो खुद एक अस्पताल चलाता है. फिर उसने बच्चे को टिंकू राय उर्फ ब्रजनंदन को 2.70 लाख रुपए में बेच दिया. टिंकू ने पुनौराधाम में बच्चे का मुंडन करा दिया, ताकि कोई पहचान न सके.

मां से मांगा फोन, और मासूम को लेकर गायब हो गया वह शातिर

राधा देवी उस दिन अपने गांव लौटने के लिए प्लेटफॉर्म पर बेटे के साथ खड़ी थीं. तभी एक व्यक्ति उनके बेटे से बात करने लगा, उसे खिलाने लगा. उसी दौरान राधा देवी ने किसी से फोन मांगकर पति को कॉल करना चाहा. उनका ध्यान भटका और वह व्यक्ति सोनू को लेकर आंखों से ओझल हो गया.

FIR के दो दिन बाद लगी तलाश की दिशा

पटना जंक्शन GRP ने 30 जून को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की. रेल SP एएस ठाकुर की अगुवाई में बनी विशेष टीम ने लगातार जांच कर सोनू को सीतामढ़ी के छुटकी खैरवा गांव से बरामद किया. इस दौरान दो लोगों की गिरफ्तारी हुई, लेकिन गिरोह के दो सदस्य अब भी फरार हैं.

बच्चे को पाकर मां राधा देवी फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने कहा – “मुझे लगा था मेरा बेटा अब कभी नहीं मिलेगा। लेकिन रेल पुलिस ने जैसे मेरी सांसें वापस लौटा दीं.”

Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel