21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song : हरमुनिया के बाद अब ‘तबला’ की थाप पर नचा रहें खेसारी, साथ में थिरक रहीं नम्रता मल्ला

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री नम्रता मल्ला का नया गाना रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. एक दिन में इस गाने को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव हरमुनिया के बाद अब लोगों को ‘तबला’ की थाप पर नचाने को तैयार हैं. उनका नया गाना ‘तबला’ सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो चुका है. रिलीज के बाद से ही गाना वायरल होना शुरू हो गया है. इस गाने का टीजर पहले से ही वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर भी ट्रेंड कर रहा है. अब तबला गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. एक दिन में इस गाने को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

गाना दर्शकों को बेहद पसंद आएगा हमें विश्वास है- खेसारी 

भोजपुरी गाना ‘तबला’ के रिलीज के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘तबला’ एक बेहतरीन गाना है. इसकी मेकिंग बड़े पैमाने पर हुई है. हमने इसके लिए बेहद मेहनत की है. यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आएगा हमें विश्वास है. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी को विशेष रूप से आभार कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में नए कॉन्सेप्ट के साथ एक गानों में विविधता के साथ भोजपुरी के मान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इस लेबल से हमारे कई गाने आए हैं और कई नए कलाकारों के गाने भी आए हैं. सभी एक से बढ़ाकर एक हैं और यह लोगों को पसंद आए हैं. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे गाने को भी उनका स्नेह और आशीष मिलेगा. मैं एक बात सारेगामा हम भोजपुरी के लिए कहना चाहूँगा कि यह सिर्फ एक चैनल नहीं, क्रांति है.

खेसारी के साथ नम्रता मल्ला हैं गाने में 

सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा ने कहा कि हर बार की तरह हम एक बार फिर से दर्शकों के लिए एक खूबसूरत गाना लेकर आए हैं. यह गाना सब को पसंद आएगा. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी का सबसे नया और फ्रेश गाना है. टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया है. गाना भी उन्हें पसंद आएगा. इस गाने में खेसारी लाल यादव का नया अंदाज सब के लिए खास होने वाला है. उनके साथ अभिनेत्री नम्रता मल्ला की केमेस्ट्री भी अब तक सबसे अलग होने वाला है.

Also Read: Chhath Puja : अमेरिका की क्रिस्टीन ने भोजपुरी में गाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, इंटरनेट पर हो रहा वायरल
शिल्पी राज ने गाया है गाना 

भोजपुरी गाना ‘तबला’ को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है. लिरिक्स डी के दीवाना का है. म्यूजिक शुभम राज का है. वीडियो डायरेक्टर सूरज कटोंच हैं. एडिटर पी शुभम बाबू और श्रीकांत (Zav स्टूडियो) है. डीओपी योगेश सिंह हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कला पुनीत कपूर का है. कोरियोग्राफी गीत तमता हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel