Kal Ka Mausam: बिहार के जिलों में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच 8 अगस्त को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग, पटना की तरफ से बिहार के 10 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना है.
इन जिलों में होगी भयंकर बारिश…
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, खगड़िया, कैमूर और बक्सर जिले में भारी बारिश होगी. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. बादल गरजने और ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए खासकर किसानों को खुले में नहीं रहने की अपील की गई है.

तापमान में गिरावट की संभावना
बिहार में हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट की संभावना जताई गई है. आज गुरुवार को बिहार के पांच जिले सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. बिहार के दक्षिणी भागों के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया.
9 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 अगस्त को पूरे बिहार में तेज बारिश होने की उम्मीद है. दूसरी तरफ लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण बिहार में गंगा, कोसी, और गंडक जैसी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, और कटिहार के निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है और हजारों लोग प्रभावित हैं.
पटना में गंगा से हाहाकार
पटना की बात करें तो गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कई घाटों पर गंगा पानी पाथवे पर आ गया है. महावीर घाट, भद्र घाट, बुदेलटोली घाट के पास पाथवे पर गंगा का पानी बह रहा है. अशोक रापजथ को भद्रघाट से जोड़ने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर गायघाट से नौजर घाट के बीच आवागमन रोका गया है.

