Tourist Place In Bihar: बिहार में अगर आपको लद्दाख जैसी बाइक ट्रिप का मजा लेना है तो सीधे आ जाइये गयाजी के जेठियन वैली में. गयाजी जिले की जेठियन वैली को बिहार के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन का खिताब दिया गया है. जिसके बाद यह चर्चे में है. यह जगह इतना शांत और सुकून भरा है और यहां की वादियों को देख आप अपना दिल दे बैठेंगे. इसे बिहार का ‘मिनी लद्दाख’ भी कहा जाता है. जो कोई भी लोग यहां जाते हैं, वे यहां की वादियों में खो जाते हैं.
कुल्लू-मनाली को देता है टक्कर
जेठियन वैली पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी रखता है. दरअसल, यहां की प्राकृतिक सुंदरता ही यहां की खूबसूरती है. गयाजी का जेठियन वैली मनाली या कुल्लू जैसे हिल स्टेशनों को टक्कर देता है. यहां प्राकृतिक नजारा ही लोगों को खूब आकर्षित करता है.
पहाड़ों को काटकर बिछाई गई रेलवे लाइन
जानकारी के मुताबिक, यहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद ही मनोरम है. जेठियन गांव जाने के लिए आपको पहाड़ पर बनी सड़क से गुजरना होगा. पहाड़ पर बनी सड़क से गुजरने के दौरान आपको यहां का नजारा एकदम मनाली, कुल्लू या दूसरे हिल स्टेशनों जैसा दिखेगा. यहां पहाड़ों को काटकर ही रेलवे लाइन बिछाई गई है. जो भी लोग यहां घूमने जाते हैं, वे यहां की खूबसूरत वादियों के बीच फोटो जरूर ही खिंचवाते हैं.
भगवान बुद्ध से जुड़ा है किस्सा
इस हिल स्टेशन के धार्मिक महत्व की बात करें तो, जेठियन गांव भगवान बुद्ध से जुड़ा है. बताया जाता है कि भगवान बुद्ध इस जगह पर दो बार आ चुके हैं. पहली बार जब ज्ञान की खोज में बोधगया जा रहे थे तो इस जगह पर रुके थे. जबकि दूसरी बार ज्ञान प्राप्ति के बाद फिर वे इस जगह पर आए थे. इस दौरान राजा बिम्बिसार भगवान बुद्ध को इसी रास्ते से स्वागत करते हुए राजगीर के वेणुवन ले गये थे.
इस तरह पहुंच सकेंगे जेठियन वैली…
पहाड़ की गोद में बसे इस जेठियन वैली में अगर आप भी आना चाहते हैं तो यह जगह गया से 45 किलोमीटर की दूरी पर है. सड़क के साथ-साथ ट्रेन की मदद से भी यहां पहुंच सकते हैं. गया स्टेशन से राजगीर के लिए हर दिन ट्रेन चलती है जहां आप जेठियन स्टेशन पर उतर सकते हैं. इसके अलावा सड़क से जाने के लिए आपको गया-गहलौर-जेठियन-राजगीर होते हुए जाना पड़ेगा. जेठियन वैली में पहुंचने के दौरान भी आप हरियाली और ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.
यहीं से होती है राजगीर के वादियों की शुरुआत
कहा जाता है कि, यहां पहाड़ों की एक श्रृंखला है जो कई किलोमीटर तक फैली हुई है. इस जगह से राजगीर के वादियों की शुरुआत हो जाती है. जेठियन गांव से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर राजगीर का जंगल सफारी और ग्लास ब्रिज मौजूद है. साथ ही 5 किलोमीटर की दूरी पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की गहलोर घाटी भी है. इस तरह से गयाजी का जेठियन वैली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.

