पटना सिटी. स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड की राशि बीस हजार रुपये से बढ़ा कर 40 हजार रुपये करने की मांग कर रहे थे. इंटर्नशिप कर रहे अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने आंदोलन के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो मंगलवार से सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज ओपीडी सेवा ठप की जायेगी. आंदोलन पर उतरे जूनियर डॉक्टरों में डॉक्टर सत्यम, डॉ सरोज जायसवाल, डॉ शशांक सिंह, डॉ दीपिका, डॉ सानिया भारती, डॉ उस्मान, डॉ पंकज कुमार समेत दर्जनों जूनियर चिकित्सक शामिल थे. इन लोगों ने कहा कि हम लोग अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में काम करते हैं. लेकिन स्टाइपेंड राशि कम मिलने की वजह से महंगाई के समय में जीविकोपार्जन में काफी परेशानी होती. हम नहीं चाहते की मरीजों को किसी तरह की परेशानी हो पर सरकार विरोध प्रदर्शन के लिए विवश कर देती है. आंदोलनकारियों ने कहा कि स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. लेकिन अब तक पहल नहीं हुई. जबकि हर तीन वर्ष पर स्टाइपेंड रिवाइज्ड होना चाहिए. चार साल हो गये पर अब तक रिवाइज्ड नहीं किया गया. आंदोलनकारियों ने सरकार से अपील की है कि अन्य राज्यों के अनुसार बिहार में भी जूनियर डॉक्टर के स्टाइपेंड की व्यवस्था की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

