संवाददाता, पटना ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने बुधवार को तीसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. वेबसाइट josaa.nic.in पर अपने आवंटन की स्थिति देख सकेंगे. इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा. जिन लोगों को तीसरे राउंड में सीटें आवंटित की गयी हैं, उन्हें चार जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त, शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या को पांच जुलाई शाम 5 बजे तक ठीक करना होगा. उम्मीदवारों को जोसा काउंसेलिंग तीसरे राउंड के लिए बताये गये दस्तावेजों को जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है