Jitiya Vrat Geet Video: जितिया व्रत आज से शुरू हो गया है. महिलाएं नहाय-खाय की प्रक्रिया पूरी कर निर्जला व्रत रखेंगी. इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान के स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं. जितिया पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में विशेषकर मनाया जाता है. जितिया व्रत के कई गानों में एक है ‘जुग जुग जिए मोर बबुआ दुलरुआ’ ये गाना जितिया पर्व स्पेशल सॉन्ग है. हर साल जितिया के मौके पर खूब पसंद किया जाता है.