21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीतन राम मांझी ने बता दिया सरकार के मंत्रीमंडल बंटवारे का फार्मूला, सीएम पद को लेकर किया बड़ा खुलासा  

Jitan Ram Manjhi on Bihar CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सरकार बनाने और मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मामले में जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं आखिर मंत्रिमंडल को लेकर जीतन राम मांझी ने क्या कहा ? 

Jitan ram Manjhi on Bihar Ministry Distribution: चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. NDA की जीत के बाद अब सरकार बनाने और मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) (HAM) के नेता और NDA के सहयोगी जीतन राम मांझी ने मंत्रीमंडल बंटवारे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सरकार बनाने और मंत्रिमंडल बंटवारे का रेशियो शेयर किया है. 

जीतन राम मांझी ने क्या कहा ? 

केंद्रीय MSME मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सूत्रधार जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल बंटवारे के सवाल पर कहा कि सब कुछ तय हो चुका है. आपस में बातचीत भी हो गई है. जिस तरह से जीत हुई है उसी अनुपात में मंत्री पद भी बांटा गया है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. सभी पार्टियों की अलग-अलग बैठक हो गई है अब सम्मिलित बैठक 19 को हो सकती है. उसी बैठक में NDA का नेता चुना जाएगा और 20 तारीख को शपथ होगा.   

किसे कितनी सीट मिली ? 

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एनडीए को कुल 202 सीट आई है. इसमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे ज्यादा 89 सीट, जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को 19, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 4 सीट आई है. 

Also read: कैसी होगी नीतीश की नई कैबिनेट? जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, 20 तारीख को होगा शपथ ग्रहण

क्या हो सकता है मंत्रिमंडल का समीकरण ? 

एनडीए के सीट को देखा जाए तो सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट जितन राम मांझी की पार्टी HAM का है. अन्य दलों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार HAM और RLM से एक या दो मंत्री हो सकते हैं. बाकी अन्य बीजेपी, जदयू और लोजपा (रामविलास) में बंट सकता है. इन सभी के बीच ये देखना दिलचस्प होगा कि किसके हिस्से में कौन सा विभाग आता है.  

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel