9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर से आठ लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये की हुई चोरी

बेखौफ चोरों ने दीपावली की देर रात थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 1 में भाजपा नेता के रिश्तेदार के बंद घर से साढे तीन लाख नकद समेत साढे 11 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लेने का मामला सामने आया है

दानापुर. बेखौफ चोरों ने दीपावली की देर रात थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 1 में भाजपा नेता के रिश्तेदार के बंद घर से साढे तीन लाख नकद समेत साढे 11 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गृहस्वामी संतोष कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में संतोष ने बताया कि द्वारिकापुरी रोड नंबर 1 में नरेंद्र पाण्डेय के मकान में किराये में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. 29 अक्टूबर को दीपावली मनाने के लिए पूरा परिवार घर में ताला बंद कर अपने गांव पारस थाने के सकरैचा गये हुए थे. शुक्रवार को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और समान बिखरा है. चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज के लॉक को तोड़ कर उसमें रखे 3 लाख 50 हजार नकद चोरी कर लिया. साथ ही आठ लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि चोरी का मामला सामने आया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें