21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : जिला कल्याण पदाधिकारी के घर से लाखों के गहने व कैश की चोरी

शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक स्थित गया के जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार के घर से चोरों ने लाखों के गहने और 50 हजार कैश की चोरी कर ली. पुनाईचक के ही एक अन्य घर से भी चोरों ने लाखों के गहने चुरा लिये.

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक स्थित गया के जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार के घर से चोरों ने लाखों के गहने और 50 हजार कैश की चोरी कर ली. इस संबंध में संजय कुमार की पत्नी कविता देवी ने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कविता देवी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पुत्र व पुत्री के साथ रहती हैं. वह घर से सब्जी व अन्य सामान लेने के लिए गयी थीं और लौटीं, तो पाया कि मेन गेट खुला हुआ है. साथ ही कमरों का कबजा उखाड़ कर अलमारी में रखे गहने व नकद की चोरी कर ली गयी है. घर से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, इयररिंग व 50 हजार नकद की चोरी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की, लेकिन इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.शास्त्रीनगर थाने के मोहनपुर पुनाईचक निवासी रवि राहुल के घर से चोरों ने लाखों के गहने चुरा लिये. इस संबंध में रवि राहुल ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि रवि राहुल की मां बालकनी में थीं और घर में कोई नहीं था. इसके बाद वह जब बालकनी से कमरे में आयीं, तो चोरी की जानकारी मिली. किसी ने उनके अलमारी को खोल कर लाखों के गहने को गायब कर दिये थे. रवि राहुल ने पुलिस को बताया है कि उनके घर से सोने का टीमा, नथिया, चांदी का पायल, बिछिया और 20 हजार कैश की चोरी हुई है.

ट्रॉली बैग का लॉक तोड़ बदमाशों ने गायब कर दिये लाखों के गहने :

पटना जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला ज्योति कुमारी की ट्रॉली बैग के चेन के लॉक को तोड़ कर बदमाशों ने लाखों के गहने गायब कर दिये. बताया जाता है कि ज्योति ने ट्रेन में ऊपर की सीट पर ट्रॉली बैग रख दी और खुद नीचे बैठ गयी. इसी दौरान तीन युवक आये और उनमें से एक ट्रॉली बैग के बगल में बैठ गया. इसके बाद वे लोग कुछ देर में ही उतर गये. इस पर ज्योति कुमारी को शक हुआ और बैग को चेक किया तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. ज्योति पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन की रहने वाली है.

पटना जंक्शन : पानी लाने गयी और एक लाख जेवर से भरा बैग गायब :

मधुबनी की पतोवना की रहने वाली केशर खातून का बैग पटना-इंदौर एक्सप्रेस से चोरों ने चुरा लिया. यह घटना पटना जंक्शन पर घटित हुई. उस बैग में उनके जेवर, छह हजार नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य सामान थे. वह पटना से इंदौर आ रही थी. उन्होंने ट्रेन के अंदर बैग रख दिया और पानी लाने के लिए उतर गयी. जैसे ही वह ट्रेन में पहुंची तो बैग को गायब पाया. लेकिन तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. वह जब इंदौर पहुंची तो उन्होंने वहां से जीआरपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद वहां से जीरो एफआइआर पटना जंक्शन पहुंचा और केस दर्ज कर रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें