नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के चौथे चरण (मई) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेइइ मेन 2021 के चौथे चरण (जेइइ मेन मई) की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, एक और दो सितंबर को आयोजित होगी. एनटीए ने कहा है कि एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स अपने आवेदन संख्या व जन्मतिथि डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं.
चौथे चरण के लिए कुल 7.32 लाख से अधिक परीक्षार्थियों शामिल होंगे. देश-विदेश के 334 शहरों में ऑनलाइन मोड में एग्जाम का आयोजन किया जायेगा. बिहार के सात शहरों में सेंटर बनाये जायेंगे. इसमें पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया व आरा में ऑनलाइन सेंटर बनाएं जायेंगे.
जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक बार आवेदन किया है, उनके प्रवेश पत्र रोक दिये गये हैं, ऐसे अभ्यर्थी इ-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थी चौथे चरण से संबंधित अपडेट और डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लगातार विजिट करें.
Also Read: बिहार के दो जिलों में NEET 2021 EXAM का बनेगा सेंटर, OMR सीट के लिए NTA ने जारी की ये जानकारी…
एनटीए ने कहा है कि परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के आधार पर लिया जायेगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड जैसे वैलिड पहचान प्रमाण ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें क्योंकि एडमिट कार्ड में दिये गये सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. किसी भी संदेह के मामले में स्टूडेंट्स 011-40759000 नंबर या इ-मेल आइडी [email protected] के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan

