21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ मेन रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो, एग्जाम में वर्चुअल कैलकुलेटर मिलेगा, जेइइ मेन 2026 में बड़े बदलाव के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ मेन 2026 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है

– 27 नवंबर तक होगा आवेदन

संवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ मेन 2026 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. जनवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस वर्ष यह परीक्षा दो सेशन में होगी. जेइइ मेन का पहला सेशन 21 से 30 जनवरी व दूसरा सेशन एक से नौ अप्रैल के बीच होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तक है. सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी माह में शुरू होगी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष सीबीटी मोड में होने वाली जेइइ मेन परीक्षा में कुछ बदलाव किये गये हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जेइइ मेन के इतिहास में स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान पहली बार वर्चुअल कैलकुलेटर दिया जा रहा है, जिससे स्टूडेंट्स मैथेमेटिक्स के प्रश्नों में प्लस व माइनस, भाग, गुणा, रूट, प्रतिशत जैसे टूल्स का प्रयोग कर प्रश्नों को सुविधाजनक बना सकेंगे. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कंप्यूटर स्क्रीन के इंटरफेस को अपडेट करने का मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स स्क्रीन मैग्नीफायर की मदद से टेक्स्ट व आंकड़ों को जूम-इन करके देख सकेंगे. साथ ही एग्जाम स्क्रीन को डार्क मोड में भी आंखों की सुविधा के अनुसार परिवर्तित कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को फॉन्व व कर्सर साइज को भी एडजस्ट करने का मौका दिया जायेगा.

लाइव फोटोग्राफ कैप्चर करके अपलोड करने को कहा गया

आवेदन के दौरान पहली बार स्टूडेंट्स को लाइव फोटोग्राफ कैप्चर करके अपलोड करने को कहा गया है. गौरतलब है कि इस लाइव फोटोग्राफ को आधार कार्ड के फोटो से मिलाया जायेगा. फोटो एकरूप होने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपना आधार कार्ड का फोटो भी अपडेट करवा लें. आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स को दूसरे चरण में आधार आइडी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.

स्थानीय पते के आधार पर चार विकल्प भरने के लिए दिये जायेंगे

स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान कैटेगिरी डॉक्यूमेंट का विवरण भी भरना होगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी गयी है कि वे अपने कैटेगिरी सर्टिफिकेट को अपडेट करवा लें. स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान परीक्षा शहर अपने स्थायी व स्थानीय पते के आधार पर चार विकल्प भरने के लिए दिये जायेंगे. पूर्व में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को परीक्षा शहरों को लेकर कन्फ्यूजन था कि परीक्षा शहर आधार कार्ड के पते के अनुरूप ही लेना होगा. पते के लिए स्टूडेंट्स से किसी तरह का कोई एड्रेस प्रूफ नहीं लिया जा रहा है.

तीन चरणों में करना होगा आवेदन

एक्सपर्ट आहूजा ने कहा कि जेइइ मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेइइ मेन वेबसाइट पर लॉगइन कर स्टूडेंट्स को स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, इ मेल आइडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद विद्यार्थी को जेइइ मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी. दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, कैटेगिरी, परीक्षा केंद्र व कक्षा 10वीं व 12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी. स्टेट कोड ऑफ इलेजिबिलिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है व इंप्रूवमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें, जहां से उन्होंने पहली बार 12वीं की परीक्षा पास की थी. इसके बाद तीसरे चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ, सिग्नेचर व 10वीं की मार्कशीट स्कैन कर अपलोड करना होगा. उपरोक्त दोनों चरणों के बाद तीसरे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. विद्यार्थी इस कन्फर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel