15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बंद में JDU महिला कार्यकर्ताओं का सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन, नारे लगाकर बंद कराईं दुकानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में आज (गुरुवार) को NDA ने बिहार बंद का ऐलान किया है. इस दौरान नेताओं ने कई जगह विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम किए, साथ ही JDU की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता भी जम कर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं और नारे लगा कर सारे दुकानों को बंद करा रही हैं.

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान के विरोध में आज बीजेपी ने बिहार में 5 घंटे का बंद बुलाया है. यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के साथ एनडीए के अन्य सहयोगी दल भी शामिल हैं, जैसे जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा. बंद की जिम्मेदारी बीजेपी महिला मोर्चा को सौंपी गई है, और महिला कार्यकर्ता इस समय सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं.

दुकानें बंद करा रहीं महिलाएं

डाकबंगला इलाके में महिलाएं जोर-जोर से नारे लगाते हुए दुकानों को बंद करवा रही हैं. वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भाग ले रही हैं. महिलाओं की नारे लगाते हुए विरोध की आवाज़ मजबूती से पूरे इलाके में गूंज रही हैं. महिलाओं की इस सक्रिय भागीदारी से विरोध प्रदर्शन और भी प्रभावशाली और मजबूत दिखाई दे रहा है, और यह संदेश साफ़ कर रहा है कि वे किसी भी अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ी हैं.

सड़क पर उतरे बीजेपी अध्यक्ष

पटना में इनकम टैक्स गोलंबर के पास बीजेपी के नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान सांसद रवि शंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी सड़क पर उतरकर शामिल हुए. उनके साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जोर-जोर से नारे लगाते हुए विरोध किया और अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

नरेंद्र मोदी की मां को दी गयी थी गाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानजनक गाली दिए जाने के विरोध में बिहार में बीजेपी और एनडीए के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जताया. इस घटना के खिलाफ बंद और प्रदर्शन के जरिए जनता के बीच यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि किसी भी अपमान या अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel