जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की हुई बैठक संवाददाता, पटना 13 अप्रैल को आंबेडकर जयंती समारोह की तैयारी और इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने में जदयू जुट गया है. इसे लेकर बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी व मंत्री सुनील कुमार सहित अन्य नेताओं ने जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने को लेकर चर्चा की. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का कार्य हमारे नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. ऐसा कार्य स्वतंत्र भारत में किसी अन्य मुख्यमंत्री या राजनेता ने नहीं किया.ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित और महादलित वर्गों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए अनेक प्रभावशाली काम किए हैं. हमें 13 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होना होगा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया है. विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देना हम सभी की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है