संवाददाता, पटना एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार का दिन भी दिल्ली से पटना तक एक के बाद एक बैठक होती रही. पटना में सबसे महत्वपूर्ण बैठक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के घर पर हुई. इस बैठक में केवल भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं ने करीब 45 मिनट तक सीट शेयरिंग पर मंथन किया. भाजपा से चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद थे. जदयू नेताओं में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और विधान पार्षद ललन सर्राफ बैठक में शामिल हुए. बैठक में भाजपा और जदयू की सीटों के बंटवारे के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही संयुक्त स्टार प्रचारकों, एनडीए के संयुक्त प्रचार अभियान के बारे में भी बातचीत हुई. बैठक के बाद विनोद तावड़े ने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एनडीए के सभी सहयोगी दलों की बैठकें तेज हुई हैं और सभी के विचार एवं चर्चाएं अपेक्षित दिशा में जा रही हैं. जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त एनडीए की सीटों का बंटवारा भी अंतिम रूप ले लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

