23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोबा नदी में अवैध खनन करते जेसीबी जब्त, गिरफ्तार

patna news: फतुहा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके नगीना टोला गांव के समीप धोबा नदी में रात में अवैध खनन करते एक चालक को जेसीबी के साथ गिरफ्तार किया है.

फतुहा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके नगीना टोला गांव के समीप धोबा नदी में रात में अवैध खनन करते एक चालक को जेसीबी के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के नगीना टोला धोबा नदी के किनारे और पचरुखिया थाना के बॉर्डर पर धर्मशाला के समीप कई दिनों से अवैध खनन किया जा रहा है. सोमवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे नगीना टोला गांव के समीप धोबा नदी में छापेमारी की गयी, जहां से अवैध मिट्टी और बालू अवैध खनन करते एक जेसीबी को जब्त कर और चालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक पश्चिम चंपारण जिला के चौतारमा थाना क्षेत्र के नंदवा गांव निवासी सुशील राम है. जो खनन माफिया के बुलाने पर यहां आया था. फतुहा पुलिस मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और खनन माफिया के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मारपीट में एक युवक हुआ घायल, कारतूस जब्त

मनेर. थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में लाठी-डंडे से मारपीट हुई. मारपीट में एक युवक का सिर गया. दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंच कर एक-दूसरे पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि खासपुर के राजकुमार व शिवकुमार राय के बीच आपसी बात को लेकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान राजकुमार राय का सिर गया, जिस मनेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं दूसरे पक्ष के शिव कुमार राय की पत्नी रती कुमारी ने पुलिस को फोन से मारपीट की जानकारी दी. घटना पर पहुंची पुलिस ने राज कुमार राय के घर की तलाशी ली तो उसके घर स्थित अलमारी से चार कारतूस बरामद किया हैं. जिसके बाद पुलिस कारतूस जब्त कर राज कुमार राय को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel