संवाददाता, पटना जन सुराज पार्टी ने गुरुवार को अपनी पहली सूची में 17 अतिपिछड़ा और 11 पिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. साथ ही इसमें सात अल्पसंख्यक, सात अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और नौ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें सात महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं, जनसुराज पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा होने और प्रेसवार्ता खत्म होने के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया. कई कार्यकर्ताओं ने मीडिया और पार्टी नेताओं के समक्ष ही हंगामा शुरू कर दिया. अतिपिछड़ा समाज को 30 फीसदी टिकट दिया : पीके जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने पार्टी की पहली सूची जारी होने पर गुरुवार को कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल में यह हिम्मत नहीं है कि अतिपिछड़ा समाज के लोगों को 30 फीसदी टिकट दे दे, लेकिन जन सुराज ने दिया. बिहार के लोग इस सूची को देखें. यह देखें कि बिहार को बदलने का जो संकल्प लेकर हमलोग चले थे, वैसे बेहतर चरित्र वाले लोग जन सुराज के उम्मीदवार हैं. जन सुराज के पहले चरण के प्रत्याशी वाल्मीकिनगर द्रिगनारायण प्रसाद लौरिया सुनील कुमार हरसिद्धि अवधेश राम ढाकाडॉ लालबाबू प्रसाद सुरसंड उषा किरण रून्नीसैदपुर विजय कुमार साह बेनीपट्टी परवेज आलम निर्मली राम प्रवेश कुमार यादव सिकटी राघिब बबलू कोचाधामनअबू अफ़ान फ़ारूक़ी अमौर अफरोज आलम बायसी मो. शहनवाज आलम प्राणपुरकुनाल निशाद आलमनगर सुबोध कुमार सुमन सहरसा किशोर कुमार सिमरी बख्तियारपुरसुरेंद्र यादव महिषीशमीम अख्तर दरभंगा ग्रामीणशोएब खान दरभंगाआरके मिश्रा केवटी बिल्टू साहनी मीनापुरतेज नारायण साहनी भोरे प्रीति किन्नर मुजफ्फरपुरडॉ अमित कुमार दास गोपालगंज डॉ शशि शेखर सिन्हा रघुनाथपुरराहुल कीर्ति सिंह दरौंधा सत्येंद्र यादव मांझीयदुवंश गिरी बनियापुर श्रवण कुमार महतो परसा मुशाहिद महतो सोनेपुर चंदन लाल मेहता कल्याणपुर राम बालक पासवान मटिहानी डॉ अरुण कुमार छपराजेपी सिंह मोरवा जागृति ठाकुर बेगूसराय सुरेंद्र सहनी खगड़िया जयंती पटेल बेलदौर गजेंद्र निषाद परबत्ता विनय वरुण पीरपैंती घनश्याम दास बेलहर ब्रज किशोर पंडित अस्थावां लता सिंह बिहारशरीफ दिनेश कुमार नालंदा कुमारी पूनम सिन्हा कुम्हरार केसी सिन्हा आरा विजय गुप्ता चेनारी नेहा नटराज करगहर रितेश रंजन (पांडेय) गोह सीताराम दुखारी नवीनगर अर्चना चंद्रा इमामगंज डॉ अजीत कुमार बोधगयालक्ष्मण मांझी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

